Image Source: CricketHK/X

हांगकांग ने 31 अगस्त 2024 को टी20 इंटरनेशनल इतिहास में तीसरी सबसे तेज जीत दर्ज की

Image Source: icc-cricket.com/Website

हांगकांग ने मंगोलिया द्वारा दिए गए 18 रनों का लक्ष्य सिर्फ 10 गेंदों में हासिल किया

Image Source: icc-cricket.com/Website

मंगोलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 14.2 ओवरों में मात्र 17 रन पर ऑलआउट हो गई

Image Source: Social Media/X

मंगोलिया का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका

Image Source: Cricket Mongolia/Facebook

मोहन विवेकानंदन ने 18 गेंदों में 5 रन बनाए और वे टीम के टॉप स्कोरर रहे

Image Source: Social Media/X

हांगकांग के आयुष शुक्ला ने 4 ओवरों में 4 मेडन डाले और 1 विकेट लिया

Image Source: Cricket Mongolia/Facebook

शुक्ला ने मंगोलिया के विकेटकीपर बैट याल्ट नामस्राई को शून्य पर आउट किया

Image Source: Social Media/X

हांगकांग ने 1.4 ओवर में 1 विकेट खोकर 18 रन का लक्ष्य हासिल किया

Image Source: Cricket Mongolia/Facebook

जीशान अली ने 6 गेंदों में 15 रन बनाए, जबकि निजाकत खान 1 रन बनाकर नाबाद रहे

Image Source: Cricket Mongolia/Facebook

मंगोलिया के ऑड लुटबायर ने 0.4 ओवर में 1 विकेट लिया, जो टीम का एकमात्र विकेट था