टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने 4 डे-नाइट टेस्ट मैच खेले हैं

इस दौरान विराट कोहली ने 6 पारियों में 46.16 की औसत के साथ 277 रन बनाए

पिंक बॉल टेस्ट में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं.

विराट पिंक बॉल टेस्ट में एक शतक लगा चुके हैं 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने ये कारनामा किया था.

पिंक बॉल से विराट कोहली टेस्ट शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं.

विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 194 गेंदों में 136 रन की पारी खेली थी.

विराट कोहली के शतक की मदद से टीम इंडिया ने वो मैच पारी और 46 रन से जीता

ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का दूसरा टेस्ट 06 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा.

यह डे-नाइट टेस्ट होगा. इस टेस्ट में कोहली पर सभी की नजरें होंगी, क्योंकि पर्थ टेस्ट में उनके बल्ले से शतक निकला था.

विराट के अलावा कोई भी भारतीय पिंक बॉल टेस्ट में कमाल नहीं कर सका है