मुथैया मुरलीधरन क्रिकेट इतिहास के सबसे महान गेंदबाजों में गिने जाते हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)

टेस्ट क्रिकेट में मुथैया मुरलीधरन के नाम सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 800 विकेट दर्ज हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



लेकिन क्या आप जानते हैं मुथैया मुरलीधरन की जड़े भारत से जुड़ी हैं? (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



मुथैया मुरलीधरन का जन्म 17 अप्रैल 1972 को श्रीलंका के कैंडी में हुआ. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



उनके दादाजी भारत छोड़ना नहीं चाहते थे लेकिन उन्हें मजबूरन ऐसा करना पड़ा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



इसके बाद मुथैया मुरलीधरन के पिता ने श्रीलंका में रहना बेहतर समझा. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



लेकिन क्या आप जानते हैं मुथैया मुरलीधरन को भारत आने के लिए वीजा की जरूरत नहीं होती है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



उनके परिवार की जड़े भारत से जुड़ी हुई हैं, इसलिए मुथैया मुरलीधरन भारतीय ओवरसीज सिटिजनशिप है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



मुथैया मुरलीधरन ने चेन्नई की मधिमलार रामामूर्ति से शादी की. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)



मुथैया मुरलीधरन और मधिमलार रामामूर्ति की शादी 21 मार्च 2005 को हुई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)