चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुछ ही हफ्ते पहले खत्म हो गया है.

अब आईपीएल 2025 की शुरुआत होने वाली है.

इस बीच आईसीसी ने कुछ ही दिन पहले बल्लेबाजों की लेटेस्ट रैंकिंग्स जारी की थी.

बता दें कि बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग्स में टॉप-5 में एक भारतीय शामिल है.

टेस्ट में नंबर एक पर जो रूट हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल पांचवें स्थान पर हैं.

वनडे रैंकिंग्स में टॉप-5 में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं.

जिसमें से नंबर एक पर शुभमन गिल हैं. वहीं रोहित शर्मा तीसरे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं.

बात करें टी20 इंटरेशनल रैंकिंग्स की तो यहां भी टॉप-5 में भारत के तीन बल्लेबाज हैं.

ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड नंबर एक पर हैं.

भारत के अभिषेक शर्मा दूसरे, तिलक वर्मा चौथे और सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं.