भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से सिडनी में शुरु होगा अंतिम मुकाबला

ब्रिस्बेन के गाबा में सीरीज का तीसरा मुकाबला बारिश के भेंट चढ़ गया था

सिडनी में होने वाले मुकाबले में ब्रिस्बेन की तरह हो सकती है बारिश

बारिश भारत के टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खेलने के सपने पर फेर सकता है पानी

सिडनी में आज रात से कल सुबह सात बजे तक बारिश की है संभावना

मैदान के सूखने और तैयार करने में लगने वाला वक्त मैच के शुरू करने का टाइम निर्धारित करेगा

सिडनी में पहले दिन दोपहर में छाये रहेंगे बादल. सिर्फ 6 से 7 प्रतिशत है बारिश के आसार

दूसरे और तीसरे दिन आसमान में छाये रहेंगे बादल रविवार को थोड़ी सी पड़ सकती हैं फुहारें

मैच के चौथे दिन 68 और आखिरी दिन 80 प्रतिशत तक है बारिश की संभावना

ऑस्ट्रेलिया इस वक्त 2-1 से सीरीज में है आगे