वीमेंस क्रिकेट में भारत और आयरलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जाएगी.

इसका 10 जनवरी से राजकोट में आगाज होगा.

BCCI ने वनडे सीरीज के लिए वीमेंस टीम इंडिया की घोषणा कर दी है.

स्मृति मंधाना को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है.

वहीं हरमनप्रीत कौर को बाहर रखा गया है.

हरमन के साथ-साथ रेणुका सिंह भी टीम इंडिया से बाहर हैं.

दरअसल इन दोनों ही खिलाड़ियों को आराम दिया गया है.

हरमनप्रीत की गैरमौजूदगी में मंधाना को कप्तानी मिली है.

भारत-आयरलैंड के बीच पहला वनडे 10 जनवरी को खेला जाएगा.

इसके बाद दूसरा वनडे 12 और तीसरा वनडे 15 जनवरी को खेला जाएगा.