चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होना है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की घोषणा की अंतिम तारीख 12 जनवरी है.

भारतीय टीम जल्द ही चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम अनाउंस कर सकती है.

रिपोर्ट्स की माने तो संजु सैमसन शायद चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

संजु ओपनिंग करना पसंद करते हैं. लेकिन टीम में जायसवाल और रोहित के रुप में पहले से ही मजबूत सलामी बल्लेबाज शामिल हैं.

मोहम्मद शमी एंकल की चोट से 2023 विश्व कप के बाद से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.

शमी ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अच्छी गेंदबाजीं कर क्रिकेट फील्ड पर वापसी की थी.

लेकिन टीम चोट से परेशान रहने वाले मोहम्मद शमी को शायद चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल ना करे.

ओपनर शुभमन गिल भी अपने खराब प्रदर्शन की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी जगह खो सकते हैं.

शुभमन गिल ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 पारियों में 93 रन बनाए थे. इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ गिल ने वनडे सीरीज की तीन पारियों में महज 57 रन बनाए थे.