ओलंपिक में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुके नीरज चोपड़ा का एक इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है इस इंटरव्यू में उन्होंने खेल और अपनी निजी जिंदगी से जुड़े कई दिलचस्प खुलासे किए नीरज चोपड़ा अपने देसी अंदाज और हरियाणवी कल्चर के प्रति प्रेम के लिए जाने जाते हैं उन्होंने बताया कि उन्हें हरियाणवी रागिनी और देसी गाने सुनना पसंद है खासतौर पर दादा लखमी चंद जी की रागिनी उनकी पसंदीदा है नीरज ने एक हरियाणवी गाना भी बताया कर का आर श्रृंगारा ना रवे पनघट कानी चार... उन्होंने इस गाने के मतलब समझाते हुए कहा कि इसे ठेठ हरियाणवी लोग ही अच्छे से समझ सकते हैं नीरज चोपड़ा ने बताया कि जब वह जैवलिन से ब्रेक लेते हैं, तो एंटरटेनमेंट के लिए अन्य खेल खेलते हैं नीरज चोपड़ा ने खेल के साथ-साथ संगीत में भी अपनी रुचि दिखाई है नीरज चोपड़ा के देसी अंदाज और संगीत प्रेम ने उनके फैंस को और करीब ला दिया है