भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है.

भारतीय महिला टीम ने आयरलैंड को 304 रनों के बड़े अंतर से मात दी है.

भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 435 रन बनाए थे.

लक्ष्य के जवाब में आयरलैंड की टीम सिर्फ 131 रनों पर सिमट गई.

भारतीय वीमेंस टीम की यह रनों के मामले में सबसे बड़ी जीत है.

ऐसा पहली बार हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने किसी भी टीम को 300 से ज्यादा के अंतर से हराया है.

इससे पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी जीत आयरलैंड के ही खिलाफ आई थी.

भारतीय टीम ने आयरलैंड को 2017 में तब 249 रनों से हराया था.

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2024 में 211 रनों से बड़ी जीत हासिल की थी.

भारतीय वीमेंस टीम ने पाकिस्तान को 207 रनों के बड़े अंतर से 2008 में मात दी थी.