दक्षिण-अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच 26 दिसंबर से 7 जनवरी तक दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई थी.
दोनों टेस्ट मैच अफ्रीका ने जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली.
रबाडा ने इस सीरीज में 8 विकेट हासिल किए.
इस बीच अफ्रीकी तेज गेंदबाज रबाडा ने एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
रबाडा ने अफ्रीका में पिछले 6 टेस्ट मैच में 51 नो बॉल फेंक दिए हैं.
कगिसो रबाडा ने पिछले 6 टेस्ट में औसतन हर मैच में 8 से ज्यादा नो बॉल डाले हैं
रबाडा ने सिर्फ केपटाउन टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ 17 नो बॉल किए.
रबाडा ने 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 19 नो बॉल फेके हैं.
रबाडा ने दूसरे टेस्ट मैच में 6 विकेट हासिल लिए. अफ्रीका ने 10 विकेट से जीत हासिल कर सीरीज पर कब्जा कर लिया.
साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर सीराज जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है. अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में 11 जून से फाइनल मुकाबला होगा.