क्रिकेट में कई तरह के नियम हैं.

क्रिकेट में बल्लेबाजी के लिए कई नियम बने हैं.

इसमें आउट का नियम सबसे अहम है.

एक इसी तरह का नियम LBW आउट का है.

इस नियम के तहत बल्लेबाज को आउट किया जा सकता है.

LBW की फुलफॉर्म लेग बिफोर विकेट है.

अगर बैटिंग के दौरान गेंद किसी बल्लेबाज के पैड पर लग जाए और वह स्टम्प्स के सामने हो तो उसे आउट माना जाता है.

लेकिन इसको लेकर भी कई पेंच है.

गेंद का सीधे पैड पर लगना जरूरी होता है.

अगर गेंद बल्ले से लगकर पैड पर लगी तो बल्लेबाज नॉट आउट होगा.