उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ का आयोजन होना है.

उससे पहले टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ प्रयागराज पहुंचे.

कैफ ने प्रयागराज के संगम में डुबकी लगाई.

गौर करने वाली बात यह है कि इस बार के महाकुंभ से मुस्लिमों के बैन किए जाने की चर्चा हो रही है.

तमाम साधु-संतों की तरफ से महाकुंभ में मुस्लिमों को बैन करने की मांग हो रही है.

इस बैन के बीच कैफ की संगम में डुबकी चर्चा का विषय बन गई है.

कैफ ने सोशल मीडिया के जरिए संगम में डुबकी लगाने का वीडियो शेयर किया.

वीडियो में कैफ संगम के अंदर तैरते हुए दिखाई दिए.

इस दौरान कैफ का बेटा भी उनके साथ नाव पर नजर आया.

वीडियो शेयर कर कैफ ने कैप्शन में लिखा, अबे इसी जमुना जी में तैराकी सीखा हूं.