भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज बीते कुछ सालों से टेस्ट टीम का हिस्सा हैं.



सिराज ने अब तक कुल 30 टेस्ट खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 13 टेस्ट घरेलू सरजमीं यानी भारत में खेले हैं.

हम सिराज की तुलना लंबे वक्त से भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे तेज गेंदबाज उमेश यादव से करेंगे.

तो आइए जानते हैं कि शुरुआती 13 घरेलू टेस्ट में मोहम्मद सिराज और उमेश यादव में कौन ज्यादा बेहतर रहा.

सिराज ने अब तक खेले गए 13 घरेलू टेस्ट में 19 विकेट चटकाए हैं.

दूसरी तरफ उमेश यादव ने शुरुआती 13 घरेलू टेस्ट में 30 विकेट झटके थे.

सिराज ने घरेलू टेस्ट की एक पारी में अब तक कोई फाइव विकेट हॉल नहीं लिया है.

वहीं उमेश यादव ने भी शुरुआती 13 घरेलू टेस्ट की एक पारी में कोई 5 विकेट हॉल नहीं लिया था.

हालांकि उमेश ने बाकी घरेलू टेस्ट में 5 विकेट हॉल चटकाए.

पहले 13 घरेलू टेस्ट में उमेश यादव का औसत 34.26 का था. वहीं सिराज का 13 घरेलू टेस्ट में 36.15 का औसत है.