मोहम्मद सिराज इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं.

उन्हें टी20 विश्वकप में खिताबी जीत के बाद एक खास उपहार मिला.

सिराज को हैदराबाद पुलिस में नौकरी मिल गई.

उन्हें डीएसपी का पद दिया गया.

सिराज से पहले और भी क्रिकेटर्स को डीएसपी का पद मिला है.

अगर सैलरी की बात करें तो सिराज का पे-ग्रेड 58850 से लेकर 1,37,500 रुपए तक हैं.

खिलाड़ी को पुलिस की नौकरी की बाद उनकी सैलरी राज्य सरकार पर निर्भर करती है.

हर सरकार के अपने अलग नियम और कायदे हैं.

हरमनप्रीत कौर को भी डीएसपी का पद दिया जा चुका है.

हरमनप्रीत कौर टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं.