एमएस धोनी लगभग करियर की शुरुआत से ही अपनी विकेटकीपिंग को लेकर चर्चा में रहे.



धोनी को जिस तरह से हार्ड हिटिंग के लिए जाना जाता है, वैसे ही माही सुपरफास्ट स्टंपिंग के लिए भी मशहूर है.

ऐसे में कभी ना कभी आपके मन में भी सवाल उठा होगा कि धोनी के विकेटकीपिंग गलव्स की कीमत कितनी होगी.

यहां आपको बताया जाएगा कि धोनी और बाकी पेशेवर खिलाड़ी जो विकेटकीपिंग गलव्स पनते हैं, उसकी कीमत कितनी होती है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशेवर खिलाड़ी जिन गलव्स को पहनते हैं, उनकी कीमत करीब 3 से 10 हजार के बीच होती है.

इन विकेटकीपिंग गलव्स को वेंटिलेटेड लेदर से बनाया जाता है.

विकेटकीपर के लिए गलव्स बहुत जरूरी इक्विपमेंट होता है.

कीपर को पूरे मैच में सबसे ज्यादा बार गेंद पकड़नी होती है, जिसके चलते वह गलव्स का इस्तेमाल करते हैं.

कीपर के अलावा फील्डिंग टीम का कोई भी दूसरा खिलाड़ी गलव्स का इस्तेमाल नहीं कर सकता है.

अगर फील्डिंग टीम का कोई और खिलाड़ी विकेटकीपिंग गलव्स का इस्तेमाल करता है, तो बैटिंग टीम को पेनाल्टी के रूप में रन दिए जाते हैं.