अक्सर पाकिस्तानी क्रिकेटर्स को भारत के खिलाफ में ही बोलते हुए देखा जाता है.

लेकिन इस बार पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज राशिद लतीफ ने भारत के लिए अपना प्यार जाहिर किया.

दरअसल उन्होंने भारत से अपना तगड़ा कनेक्शन बताया.

राशिद लतीफ ने बताया कि भारत के उत्तर प्रदेश से उनका बहुत गहरा रिश्ता है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में उनका 90 फीसदी परिवार रहता है.

पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि उनका एक भाई सुल्तानपुर में रहता है.

राशिद लतीफ ने एक वायरल वीडियो में कहा कि मुल्क छोड़ दिया है, इसका मतलब लोगों को तो नहीं भूल जाएंगे.

बता दें कि राशिद लतीफ का जन्म पाकिस्तान के कराची में हुआ था.

हालांकि उनके पिता अब्दुल लतीफ कुरैशी का ताल्लुक भारत से था, जो सुल्तानपुर में रहते थे.

लेकिन बटवारें के बाद अब्दुल लतीफ ने पाकिस्तान जाने का फैसला किया था.