पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम दुनिया के टॉप बल्लेबाजों में से एक माने जाते हैं
मैदान पर कई रिकॉर्ड तोड़ने के साथ, उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को भी काफी मजबूत किया है
पिछले कुछ सालों में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन के कारण बाबर की ब्रांड वैल्यू तेजी से बढ़ी है
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल की उम्र में बाबर आजम की कुल संपत्ति करीब 5 मिलियन डॉलर (करीब 41 करोड़ रुपये) आंकी गई है
बाबर ने यह संपत्ति सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट, फ्रेंचाइजी लीगों से वेतन और ब्रांड एंडोर्समेंट से मिली है
बाबर आजम को पीसीबी से 'ए' ग्रेड का तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिसमें उन्हें प्रति माह पीकेआर 3 मिलियन (लगभग 13.14 लाख रुपये) मिलते हैं
यह सालाना सैलरी उनके पिछले वेतन से 202% अधिक है
इसके अलावा, उन्हें प्रति टेस्ट मैच पीकेआर 1.25 मिलियन ($4358), प्रति वनडे पीकेआर 644,620 ($2247.70) और प्रति टी20 इंटरनेशनल पीकेआर 418,584 ($1459) मिलते हैं
बाबर आजम ओप्पो, हेड एंड शोल्डर्स, एचबीएल, हुआवेई और मनीग्राम जैसे प्रमुख ब्रांडों के ब्रांड एंबेसडर हैं
क्रिकेट पर और विज्ञापनों के जरिए बाबर की लोकप्रियता और कमाई लगातार बढ़ी है