रितिका साजदेह और रोहित शर्मा ने शुक्रवार, 13 दिसंबर को अपनी नौवीं शादी की सालगिरह मनाई इस मौके पर रितिका ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत पारिवारिक तस्वीरें शेयर कीं रोहित और रितिका ने 2015 में मुंबई के ताज लैंड्स होटल में शादी की थी कपल की पहली बेटी समायरा का जन्म 30 दिसंबर 2018 को हुआ था हाल ही में, 15 नवंबर 2023 को इनके बेटे आहान का जन्म हुआ रोहित शर्मा बेटे के जन्म के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट से अनुपस्थित रहे बाद में वह टीम में शामिल हुए और अब ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट की तैयारी कर रहे हैं रितिका ने इंस्टाग्राम पर रोहित के लिए लिखा, हैप्पी 9 बेबी, बेस्ट डैड, बेस्ट हसबैंड और बेस्ट फ्रेंड फैंस ने रितिका के इस पोस्ट पर खूब प्यार और शुभकामनाएं दीं यह कपल अपनी शानदार बॉन्डिंग और खूबसूरत परिवार के लिए हमेशा सुर्खियों में रहता है