संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक प्रदर्शन किया. उन्होंने भारत के लिए डरबन में दमदार शतक जड़ दिया है. सैमसन ने शतक की बदौलत एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वे भारत के लिए लगातार दो टी20 मैचों में शतक लगाने वाले पहले बैटर बन गए हैं. सैमसन ने डरबन में 47 गेंदों में शतक जड़ दिया. सैमसन ने शतक पूरा करने तक 9 छक्के और 7 चौके लगाए. सैमसन ने डरबन में 50 गेंदों का सामना करते हुए 107 रन बनाए. सैमसन ने तिलक वर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी भी निभाई. सैमसन ने इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था. वे लगातार दो टी20 इंटरनेशनल लगाने वाले दुनिया के चौथे बैटर हैं.