भारत और आयरलैंड के बीच बुधवार को खेले गए मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शतक जड़ दिया है. शतक के साथ मंधाना ने अपने शानदार फॉर्म को बरकरार रखा है. मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट की पिछली 10 पारियों में 695 रन जड़ दिए हैं. पिछली 10 पारियों में मंधाना का औसत 69.5 का रहा है. इस दौरान कुल 2 शतक लगाए. आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में मंधाना ने 41, दूसरे में 73 और अंतिम मैच में 135 रन बनाए हैं. मंधाना ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म दिखाया था. मंधाना ने पहले और दूसरे मैच में क्रमश: 91 और 53 रन बनाए थे. तीसरे मैच में वह सिर्फ 4 रन बना पाईं थीं. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के तीनों मैच में मंधाना ने पचास से अधिक के स्कोर बनाए थे. मंधाना ने पहले मैच में 54, दूसरे में 62 और तीसरे मैच में 77 रन बनाए थे. मंधाना ने वेस्टइंडीज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले में 105 रन बनाया था.