लंबे वक्त के बाद ऑक्शन में आए ऋषभ पंत ने चंद मिनटों के के भीतर ही आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ दिया

स्टार भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये खर्च किए

आईपीएल में ऋषभ पंत बीते आठ साल से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे दिल्ली ने इस विस्फोटक बल्लेबाज को अपना कप्तान भी बनाया था

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच में 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.

श्रेयस अय्यर को पंजाब की टीम ने 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा वह कुछ देर के लिए आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे.

लेकिन कुछ ही देर बाद जब पंत की बोली शुरू हुई तो उन्होंने अय्यर को पीछे छोड़ दिया

आईपीएल 2025 के लिये अय्यर पंजाब के लिये खेलने वाले हैं और उनकी कप्तानी भी कर सकते हैं

इस बार आईपीएल की नीलामी में तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर बने हैं. उन्हें केकेआर ने 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा

अहम बात है कि उनका बेस प्राइस सिर्फ दो करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें रिकॉर्ड 23.75 करोड़ रुपए की कीमत पर खरीदा गया

वेंकटेश अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए कोलकाता की टीम का कप्तान भी बनाया जा सकता है