भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेले गए अंतिम मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंडिया को 6 विकेट से मात दे दी है भारत ने ऑस्ट्र्लिया को 162 रनों का लक्ष्य दिया था ऑस्ट्रेलिया ने मुकाबला जीतकर 3-1 से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है स्कॉट बोलैंड और ब्यू वेबस्टर ने ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम भूमिका निभाई डेब्यूटांट ब्यू वेबस्टर ने पहली पारी में 57 रन बनाकर टीम को मुश्किल से निकाला था वेबस्टर ने इंडिया की दूसरी पारी में शुभमन गिल का महत्वपूर्ण विकेट भी हासिल किया लक्ष्य का पीछा करते समय वेबस्टर ने 39 रनों की नाबाद पारी खेली और मैच विनिंग शॉट भी लगाया स्कॉट बोलैंड ने इस मैच में 10 विकेट लेकर सीरीज जीत में नायक बनें बोलैंड ने पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच बने बोलैंड ने दोनों पारियों में विराट कोहली का बड़ा विकेट हासिल किया