वरुण चक्रवर्ती ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए शानदार गेंदबाजी की.

वरुण ने टीम इंडिया के लिए दूसरे टी20 मैच में 5 विकेट झटके.

उन्होंने इस मुकाबले में 4 ओवर फेंके. इस दौरान सिर्फ 17 रन दिए.

वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी के दम पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

वे भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका में टी20 इंटरनेशनल में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं.

वरुण चक्रवर्ती ने टी20 सीरीज के पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था.

वरुण भारत के लिए टी20 मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दूसरे गेंदबाज हैं.

चहल ने एक मैच में 25 रन देकर 6 विकेट झटके थे.

टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 125 रनों का लक्ष्य दिया था.

दक्षिण अफ्रीका ने इसके जवाब में 19 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर मैच जीत लिया.