विराट कोहली 15 फरवरी को दूसरी बार पिता बने.



इस बार उनके घर में बेबी बॉय ने जन्म लिया.

कोहली ने बेबी बॉय का नाम 'अकाय' रखा.

इससे पहले कोहली और अनुष्का पहली बार 11 जनवरी, 2021 को माता-पिता बने थे.

विराट ने बेटी का नाम 'वामिका' रखा था.

तो आइए जानते हैं कि आखिर 'अकाय' और 'वामिका' नाम का क्या अर्थ है.

शाब्दिक रूप से 'अकाय' का मतलब होता है, जिसकी कोई काया न हो. यानी, जिसने कोई शरीर धारण न किया हो. साफ शब्दों में इसका मतलब 'निराकार' होता है.

'अकाय' का नाम भगवान शिव पर रखा गया.

इसके अलावा 'वामिका' का मतलब देवी दुर्गा का एक विशेषण होता है.

बता दें विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने 11 दिसंबर, 2017 को शादी की थी.