भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में सीरीज का अंतिम मुकाबला खेला जा रहा है दूसरे दिन के आखिरी सेशन में कोहली ने बोलैंड की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया है कोहली इस पूरे सीरीज में ऑफ स्टंप के बाहर वाली गेंदों पर लगातार अपना विकेट गंवाते रहे कोहली ने 5 मैचों की इस सीरीज में 9 पारियों में 23.75 की औसत से 190 रन बनाए हैं विराट ने सीरीज के पहले ही मैच में नाबाद शतक लगाया था विराट ने शतक लगाने के बाद 7 पारियों में सिर्फ 85 रन बनाए बोलैंड ने कोहली को चार बार ऑफ स्टंप से बाहर वाली लाइन पर अपना शिकार बनाया कोहली का इस सीरीज में 5,100*, 7, 11, 3, 36, 5, 17 और 6 स्कोर रहा विराट कोहली के लिए यह बहुत ही निराशाजनक सीरीज रही है जिसे वो जल्द भूलना चाहेंगे विराट अब फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आ सकते हैं