हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई.



मुंबई में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टेस्ट में 'रैंक टर्नर' पिच का इस्तेमाल किया गया था.

लेकिन टीम इंडिया के लिए यह रैंक टर्नर पिच मुसीबत बन गई. तो आइए जानते हैं कि क्या होती है रैंक टर्नर पिच?

रैंक टर्नर उन पिचों को कहा जाता है जहां स्पिनर्स को बहुत ही ज्यादा टर्न हासिल होता है.

सीधे शब्दों में कहा जाए तो रैंक टर्नर वो पिचें होती हैं जहां टेस्ट के पहले ही दिन से स्पिनर्स को अच्छा टर्न मिलने लगता हैं.

इस तरह की पिचों पर काफी सूखी मिट्टी मौजूद होती है. गेंद जहां टप्पा खाती हैं, वहां धूल निकलती है.

इन पिचों को बिल्कुल सूखी मिट्टी के साथ बनाया जाता है.

रैंक टर्नर पिचों की मिट्टी बिल्कुल ढीली होती है.

एशिया में आपको रैंक टर्नर पिचें देखने को मिलेंगी.

भारत रैंक टर्नर पिचों के लिए बहुत मशहूर है.