भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होगा.

ओपनिंग में अनुभव के साथ आगे हैं इंग्लैंड के बल्लेबाज.

जोस बटलर और फिल साल्ट ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. बटलर ने 3389 रन बनाए हैं. साल्ट ने 165 के स्ट्राइक रेट से 1106 रन बनाएं हैं.

भारतीय ओपनर संजू सैमसन ने टी20 इंटरनेशनल में 810, वहीं अभिषेक शर्मा ने अभी अपने युवा करियर में 256 रन बनाएं हैं.

ओपनिंग को छोड़ इंग्लैंड के मुकाबले भारत के पास हैं बेहतर बल्लेबाज.

कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर में देखने को मिलेंगे.

सूर्या 40 के औसत और लगभग 170 के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, वहीं तिलक वर्मा 161.26 के स्ट्राइक रेट और 51.33 के औसत से खेलते हैं.

इंग्लैंड के लिए मिडिल ऑर्डर में हैरी ब्रूक और कम अनुभवी जैकब बीथेल के साथ डेब्यूटांट जेमी स्मिथ और फिनिशर की भूमिका में लियाम लिविंगस्टोन दिख सकते हैं.

भारत के लिए फिनिशर की भूमिका में ताबड़तोड़ अनुभवी बल्लेबाज हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह और अक्षर पटेल नजर आ सकते हैं.

इंग्लैंड अपने साथ भारत में कुछ नए खिलाड़ियों को लेकर आ रही है और भारत के पास ज्यादातर अनुभवी खिलाड़ी हैं. जिस कारण भारत इंग्लैंड से बेहतर टीम दिख रही है.