भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल विजय हजारे ट्रॉफी के वजह से चर्चा का विषय बन गए हैं.

देवदत्त आज अपनी टीम के लिए हीरो बनकर उभरें हैं.

पडिक्कल ने विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में बड़ोदा के खिलाफ शतक जड़ दिया है.

पड्डिकल ने कर्नाटक के लिए खेलते हुए 99 गेंदों में 102 रन बनाएं.

पड्डिकल ने इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के जड़े.

देवदत्त पड्डिकल का लिस्ट-ए क्रिकेट में यह 9वां शतक है.

पड्डिकल ने कर्नाटक के लिए 30 लिस्ट ए मैचों में 81 के औसत से 1875 रन बनाएं हैं.

पड्डिकल इस साल IPL में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलेंगे.

पड्डिकल ने अपने IPL करियर की शुरुआत 2020 में बैंगलोर के लिए ही खेलकर की थी.

पड्डिकल भारत के लिए 2 टेस्ट मैच और इतने ही टी-20 मैच खेलें हैं.