इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं किया.



अब फैंस के मन में एक सवाल तेजी से उठ रहा है कि क्या स्टोक्स अब कभी आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे?

हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करने वाले स्टोक्स आगे टूर्नामेंट खेल पाएंगे या नहीं.

सबसे पहले तो आपको बता दें कि स्टोक्स आईपीएल में हिस्सा ले सकते हैं. आईपीएल में पूरी तरह से उनका पत्ता नहीं कटा है.

बात सिर्फ इतनी सी है कि स्टोक्स मेगा ऑक्शन के बाद अगले साल में होने वाले प्लेयर ऑक्शन में खुद को रजिस्टर नहीं कर सकेंगे.

बीसीसीआई के नए नियम के मुताबिक, अगर कोई खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है, तो वह अगले साल हिस्सा नहीं ले पाएगा.

मेगा ऑक्शन में नाम नहीं देने के चलते स्टोक्स पहले 2025 का आईपीएल मिस करेंगे.

फिर इसके अगले साल होने वाला यानी आईपीएल 2026 का सीजन भी स्टोक्स को मिस करना पड़ेगा.

इसके बाद स्टोक्स 2027 के आईपीएल में वापस आ सकते हैं.

इस तरह मेगा ऑक्शन में नाम रजिस्टर नहीं करवाने से स्टोक्स को दो साल का झटका लगेगा.