युजवेंद्र चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है.

चहल और धनश्री के तलाक के खबर के बाद उनका और महवाश का नाम भी जोड़ा जाने लगा.

लेकिन महवाश ने इन सभी खबरों को अफवाह करार दिया है.

वे काम के सिलसिले में चहल से पहले और भी कई क्रिकेटर्स से मिल चुकी हैं.

महवाश ने वनडे विश्व कप 2023 के दौरान शुभमन गिल से भी मुलाकात की थी. लेकिन वे दोस्त नहीं हैं.

महवाश गिल और गेल के साथ-साथ सुरेश रैना से भी मिल चुकी हैं.

वे महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक विज्ञापन में नजर आ चुकी हैं.

चहल और धनश्री के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है.

अहम बात यह भी है कि चहल या धनश्री ने तलाक की खबरों को नकारा नहीं है.

जबकि वे दोनों हाल ही में अफवाह पर प्रतिक्रिया दे चुके हैं.