युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबरें वायरल हैं.

लेकिन दोनों ने अभी तक तलाक की बात को गलत नहीं बताया है.

इस बीच युजवेंद्र चहल को लेकर अहम खबर सामने आयी है.

चहल का नाम आरजे महवाश के साथ जोड़ा जा रहा है.

चहल और महवाश क्रिसमस के मौके पर साथ दिखे थे.

लेकिन महवाश ने इन बातों को खारिज कर दिया है.

उन्होंने चहल के साथ डेटिंग की खबर को अफवाह करार दिया है.

महवाश ने खुद ही चहल के साथ इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की थी.

चहल ने हाल ही में तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया दी थी.

लेकिन चहल या धनश्री ने इन खबरों को झूठ या सच नहीं कहा.