केएल राहुल की वाइफ अथिया शेट्टी अपने ग्लैमर से फैंस को हैरान कर देती हैं इन दिनों एक्ट्रेस की लेटेस्ट तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं एथनिक लुक में अथिया बेहद हसीन दिख रही हैं उन्होंने ग्रीन कलर के प्लाजो सेट को सी ग्रीन दुपट्टे के साथ कैरी किया है एमराल्ड ज्वेलरी और बालों में गजरा लगाए अथिया कातिलाना पोज दे रही हैं इस सलवार सूट में एक्ट्रेस कैमरे के सामने बलखाती नजर आ रही हैं उनके इस ट्रेडिशनल लुक की पति केएल राहुल ने जमकर तारीफ की उन्होंने कमेंट किया- बहुत खूबसूरत.. बहुत एलिगेंट.. जस्ट लुकिंग लाइक अ वॉव पति के इस कमेंट पर अथिया ने रिएक्ट भी दिया एक्ट्रेस ने लिखा- राहुल मैं तुम्हारी फिलींग को महसूस कर सकती हूं