धोनी और साक्षी की प्रेम कहानी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है साक्षी और धोनी दोनों के पापा साथ में मैकॉन में काम करते थे इसी वजह से धोनी और साक्षी एक-दूसरे को बचपन से जानते थे एक साथ स्कूल में पढ़ने से दोनों के बीच दोस्ती भी हो गई थी बाद में साक्षी की फैमिली रांची से देहरादून शिफ्ट हो गई थी साल 2007 में 10 साल बाद दोनों एक-दूसरे से कोलकाता के एक होटल में मिले मैच के सिलसिले में धोनी होटल में ठहरे हुए थे और साक्षी वहां इंटर्नशिप कर रहीं थीं साक्षी के मैनेजर युधाजीत दत्ता ने धोनी और साक्षी की मुलाकात कराई थी इसके बाद दोनों के बीच प्यार का सिलसिला शादी की बात तक पहुंच गया धोनी के प्रपोजल को मानने के बाद 4 जुलाई 2010 को दोनों ने शादी कर ली 6 फरवरी 2015 को इस कपल के घर में इनकी बेटी जीवा का जन्म हुआ