आपके फेवरेट क्रिकेटर्स के बच्चों ने कहां से अपनी पढ़ाई पूरी की है? सचिन के बेटे अर्जुन ने अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पूरी की है पढ़ाई सचिन की बेटी सारा की स्कूलिंग भी यहीं से हुई है अर्जुन ने मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है और सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन से सौरव गांगुली की बेटी सना गांगुली ने ला मार्टिनियर और लोरेटो हाउस से स्कूलिंग की है सना ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन को ग्रेजुएशन के लिए चुना राहुल द्रविण के बेटे समित द्रविण ने माल्या अदिति इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है अनिल कुंबले की बड़ी बेटी ने सोफिया स्कूल, बंगलुरु से पढ़ाई की है उनकी छोटी बेटी स्वस्ति और बेटा मयास ने बंगलुरु के इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है कपिल देव की बेटी आमिया ने सेंट्र एंड्रयूज यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है