क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे शोहरतमंद फुटबॉलर हैं वर्ल्ड कप से ठीक पहले वो चौथे बच्चे के बाप बने थे मौजूदा गर्लफ्रेंड स्पेनी मॉडल जार्जियाना रोड्रिगेज ने बेटी को जन्म दिया था साल 2016 में रोनाल्डो पूर्व मिस स्पेन डेजियर कोर्डेरो को डेट कर चुके हैं इरीना वेलेरीव्ना को भी क्रिस्टियानो रोनाल्डो डेट कर चुके हैं क्रिस्टियानो की रोमांस लिस्ट में किम कार्दाशियां, जार्डना जार्डन, मिराला ग्रिसलेस पेरिस हिल्टन, डेविएल अगुएर, मार्चे रोमारियो, निकी गाजियन और जेमा जैसे नाम शामिल हैं बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा के साथ रोनाल्डो के नजदीकियों के चर्चे उड़े थे क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने पूरे करियर में गर्लफ्रेंड्स को लेकर काफी चर्चा में रहे हैं इस समय रोनाल्डी की पार्टनर गॉर्जिना रॉड्रिग्ज हैं. रोनाल्डो के अभी 4 बच्चे भी हैं