खेती के जरिए भी बंपर कमाई की जा सकती है

यहां एक ऐसी ही खेती के बारे में जानकारी दी जा रही है

इस खेती से आप बिना ज्यादा लागत के अच्छी कमाई कर सकते हैं

हम बात कर रहे हैं काले टमाटर की जिसकी डिमांड बढ़ रही है

काले टमाटर की एंट्री पर लोग इसे खूब खरीद रहे हैं

इसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में भी किया जाता है और कई ​बीमारी में कारगर है

इसकी खेती इंग्लैंड में शुरू हुई थी और इसे इंडिगो रोज टोमैटो के नाम से जाना जाता है

भारत की जलवायु भी इसके लिए उपयुक्त है

इसका स्वाद नमकीन जैसा है और लाल टमाटर के मुकाबले पैदवार में ज्यादा समय लगता है

इसकी लागत लाल टमाटर की खेती जितनी ही है लेकिन ये ज्यादा कीमत में बिकता है