जून के महीने में कई फायदेमंद फसलें उगाई जा सकती हैं टमाटर जून महीने में उगाने के लिए एक अच्छी फसल होती है चुकंदर भी जून महीने में उगाने के लिए अच्छी फसल होती है आप इस महीने में मटर उगा सकते हैं फलियां भी जून महीने में उगाई जा सकती हैं गाजर भी जून महीने में उगाई जा सकती है ककड़ी के लिए जून का महीना बेस्ट होता है लौकी भी जून महीने में उगाई जा सकती है इसके अलावा, पालक भी बेस्ट ऑपशन है आप मिर्ची और नींबू भी उगा सकते हैं.