अयोध्या नगरी में मशहूर गायिका लता मंगेशकर को समर्पित चौक स्थानीय निवासियों और यहां आने वाले पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया है

इस चौक पर लोग उत्साह के साथ सेल्फी ले रहे हैं

कला में लोगों को अपनी ओर खींचने की शक्ति होती है

इस चौराहे के केंद्र में स्थापित 14 टन वजनी एक विशाल अलंकृत वीणा की प्रतिकृति अपना यह काम बखूबी कर रही है

अधिकारियों ने पहले बताया था कि 40 फुट लंबी और 12 मीटर ऊंची इस प्रतिकृति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है

इसे करीब 7.9 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनाया गया है

लता मंगेशकर चौक राम पथ और धर्म पथ के चौराहे पर स्थित है

राम मंदिर के आगामी अभिषेक समारोह से पहले दोनों पथों को सुंदर प्रकाशमान स्तंभों के साथ खूबसूरती से सजाया गया है

अयोध्या से लेकर रामेश्वरम तक राम भारत के कण-कण में समाये हुए हैं

साथ ही उन्होंने कहा कि अयोध्या के भव्य मंदिर में श्रीराम आने वाले हैं