आपने ये मिसाल सुनी होगी कि कौआ सयाना होता है

आपने कभी सोचा है कि क्या सच में कौआ सयाना होता है

वैज्ञानिकों ने कौआ के व्यवहार को लेकर अध्ययन किया है

जिसमें पाया कि कौआ बुद्धिमान जानवर होता है

वे खतरों के समय अपना बर्ताव बदलने में सक्षम होते हैं

कौएं अपने भोजन की पहचान करने में निपुण होते हैं

अध्ययन के मुताबिक, कौआ आत्म नियंत्रण भी होता है

कौआ दूसरे पक्षियों की तरह भोजन के लिए जल्दी नहीं करता है

अवसर देखकर भोजन को छोड़ भी देता है

दूसरा कौएं में आपसी मेल-मिलाप और एकता का भाव भी होता हैं