CRPF में कई पद पर भर्ती निकली है

इस रिक्रूटमेंट ड्राइव से कुल 212 पद भरे जाएंगे

ये पद SI और ASI के हैं

आवेदन शुरू हो चुके हैं और केवल ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 मई 2023 है

अप्लाई करने के लिए rect.crpf.gov.in पर जाएं

डिटेल जानने के लिए crpf.gov.in पर जा सकते हैं

सेलेक्ट होने पर सैलरी महीने की एक लाख रुपये तक है

सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा

इसमें लिखित परीक्षा, पीएसटी, डीवी राउंड, मेडिकल जांच आदि शामिल हैं