इस साल कच्चे तेल के भाव में बड़ी गिरावट आई है



29 दिसंबर शुक्रवार इस साल का अंतिम ट्रेडिंग डे था



और उस दिन ब्रेंट क्रूड 77.04 डॉलर प्रति बैरल पर था



यूएस डब्ल्यूटीआई क्रूड 71.65 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया था



एमसीएक्स पर जनवरी एक्सपायरी वाला कच्चा तेल अभी 5,998 रुपये बैरल पर है



2023 में ब्रेंट और यूएस डब्ल्यूटीआई दोनों के भाव में करीब 10 पर्सेंट की गिरावट आई



दरअसल कच्चे तेल की मांग में इस साल कमी आई है



इसके चलते ओपेक आउटपुट को 6 मिलियन बैरल प्रति दिन कम कर रहा है



यूरोप और मध्य एशिया में चल रहे युद्धों ने तेल का संतुलन बिगाड़ा है



अगले साल भी कच्चे तेल के भाव में नरमी रहने के अनुमान हैं