अतीत से लेकर वर्तमान तक दुनिया में कई शासक रहे हैं जो सत्ता की घमंड में क्रूरता की सारी हदें पार कर देते हैं ऐसे में कुछ शासकों की क्रूरता मानव इतिहास में सबसे खूंखार हैं आइए जानते हैं इतिहास के कुछ क्रूर शासकों के बारे में चंगेज खान एक मंगोल शासक था व्लाद या ड्रैकुला रोमानिया के वालाशिया का राजकुमार था ईदी अमीन युगांडा का तानाशाह था माओ जेडॉन्ग या माओत्से तुंग चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का संस्थापक था एडोल्फ हिटलर, जर्मनी के नाजी पार्टी का नेता था इन तानाशाहों ने ताकत के नशे में आम लोगों के ऊपर भयंकर जुल्म ढाए