क्रायोथेरेपी से शरीर में होने वाली ऐंठन और नसों में दर्द का इलाज किया जाता है मस्से, सनबर्न जैसी स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में भी यह थेरेपी मदद कर सकती है क्रायोथेरेपी एक प्रकार की कोल्ड-थेरेपी होती है इस थेरेपी में शरीर को एक ठंडे पानी के चैंबर में रखा जाता है इस थेरेपी में व्यक्ति को बहुत ही कम तापमान में या ठंडे पानी में रखा जाता है इस थेरेपी से शरीर में होने वाली ऐंठन और नसों में दर्द का इलाज किया जाता है यह थेरेपी एब्नॉर्मल टीशूज़ को ठंडा करके नष्ट कर देती है कई लोग क्रायोथेरेपी से ठीक हुए हैं हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत ने भी बिकिनी में क्रायोथेरेपी ली थी क्रायोथेरेपी से ब्लड ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन हासिल कर पाता है