क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया का हाल ठीक नहीं है



प्रतिकूल आर्थिक परिस्थितियों ने इन्हें पहले ही हाशिये पर डाला हुआ था



अब फेडरल रिजर्व ने एक और बड़ा झटका दे दिया है



अमेरिकी सेंट्रल बैंक ने हालिया बैठक में दरों को बढ़ाया नहीं है



लेकिन अभी भी यूएस फेड का रुख हॉकिश बना हुआ है



इस रुख के बाद क्रिप्टोकरेंसी के भाव में बड़ी गिरावट आई है



बिटकॉइन गिरकर 26 हजार डॉलर के पास आ गया है



इथेरम का भाव 1,600 डॉलर से नीचे आ चुका है



अन्य प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी का भी ऐसा ही हाल है