गर्मी के मौसम में खाने के साथ सलाद खूब खाया जाता है सलाद बनाने में कई सारी चीजों को मिक्स किया जाता है इसमें खीरा और टमाटर (Cucumber-Tomato Combination) भी होता है खीरा और टमाटर को एक साथ कभी नहीं खाना चाहिए यह सेहत को कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है इन दोनों का कॉम्बिनेशन पेट के लिए खतरनाक होता है दोनों को एक साथ खाने से एसिडिक पीएच बैलेंस भी गड़बड़ हो सकता है दोनों को पचने में अलग-अलग समय लगता है खीरा और दूध से बनी चीजों को एक साथ कभी नहीं खाना चाहिए इनकी वजह से ब्लोटिंग और पेट दर्द जैसी समस्याएं हो सकती है.