बिहार के किसान कार्नेशन की खेती कर रहे हैं

कार्नेश एक लोकप्रिय फूल है

जिसकी खेती इस वक्त बिहार समेत पूरे भारत में हो रही है

बिहार के किसान इसकी खेती अन्य इलाकों के मुकाबले ज्यादा कर रहे हैं

बाजार में इस फूल की कीमत बहुत अच्छी है

लोकल मार्केट के साथ-साथ विदेशी बाजार में भी अच्छी कीमत पर बिकता है

इस फूल का इस्तेमाल डेकोरेशन और गुलदस्तों के लिए होता है

इसकी खेती करना बहुत ही आसान है

इसके लिए आपको 15 से 25 डिग्री सेल्सियस का तापमान की जरूरत होती है

इसके साथ ही 6.0 और 7.0 के बीच  पीएम स्तर वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है