कई बार हम जल्द बाजी में गरम चाय पी लेते हैं जिस कारण जीभ जल जाती है ये एक बहुत ही दर्दनाक अनुभव होता है इससे जीभ पर जलन और छाले हो जाते हैं लेकिन कुछ उपायों से जीभ को ठीक किया जा सकता है मुंह को ठंडे पानी से धोएं जीभ पर एलोवेरा जेल लगाएं शहद का इस्तेमाल करें नारियल के तेल से कुल्ला करें बर्फ के छोटे टुकड़े चूसें.