मुंह के छाले दूर करने के उपाय चमेली के फूलों के पत्तों को पीसकर छाले पर लगाने से मिलती है राहत आलू का रस छाले पर लगाएं, काफी आराम मिलेगा इलायची चबाने से छाले की परेशानी कम होगी मुलेठी का सेवन करें तुलसी की पत्तियों का रस छाले को कम करने में असरदार आंवला मुंह के छाले को कम करने में मददगार मुंह में छाले होने पर एलोवेरा जूस का करें सेवन नारियल तेल मुंह के छाले पर लगाने से बहुत ही जल्द छाले की परेशानी कम होती है शहद का सेवन करने से भी छाले की समस्या होती है दूर