इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन भले ही पार हो गई है, पर सीजन अभी समाप्त नहीं हुआ है



अभी भी लाखों लोग रिटर्न नहीं भर पाए हैं और वे पेनल्टी के साथ भरने की तैयारी में हैं



वहीं ऐसे लोग भी बहुतायत में हैं, जिन्होंने रिटर्न तो भर दिया, लेकिन उनसे कुछ गलती हो गई



जबकि रिफंड क्लेम करने के बाद उसके क्रेडिट होने का इंतजार करने वाले भी खूब हैं



इस स्थिति का फायदा उठा रहे हैं साइबर ठगी करने वाले शातिर अपराधी



वे टैक्सपेयर को नोटिस का रिफंड अथवा किसी गलती के बारे में मैसेज भेज रहे हैं



और टैक्सपेयर के डरते ही उसे ठगी का शिकार बना रहे हैं



याद रखें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट आपसे कभी भी पैसे की डिमांड नहीं करता है



आपको अगर पेनल्टी देनी भी है, तो वह आपको सीधे पोर्टल पर पेमेंट करने के लिए कहा जाता है