साइक्लोन शब्द ग्रीक भाषा के लाइक्लोस से लिया गया है

जिसका मतलब होता है सांप की कुंडलियां

साइक्लोन समुद्र में कुंडली मारे सांप की तरह दिखाई देते हैं

साइक्लोन एक गोलाकार तूफान होते हैं

जो गर्म समुद्र के ऊपर बनते हैं

चक्रवात की वजह से तेज हवाओं के साथ तेज बारिश हो सकती है

चक्रवात के दौरान हवाओं की रफ्तार काफी तेज होती है

जिससे भारी नुकसान होने का खतरा होता है

साइक्लोन को ट्रॉपिकल साइक्लोन भी कहा जाता है

उत्तरी गोलार्ध में चक्रवात एंटी क्लॉक वाइज घूमती है

दक्षिणी गोलार्ध में ये क्लॉकवाइज घूमती है